
राजद संगठन की समीक्षात्मक बैठक गोशाला परिसर में हुई! बैठक में प्रमंडलीय संगठन प्रभारी डॉ विनोद कुमार यादवइंदु ने राजद की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की! मजबूती ही पार्टी को विधानसभा चुनावों में जीत दिला सकती है”
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि पार्टी से अलग हो चुके पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में जोड़ने का अभियान जारी है! जयकांत यादव ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है करोना काल में अन्य प्रदेशों में काम कर रहे बिहारी मजदूरों की हालात बद से बदतर हो गई है लेकिन बिहार सरकार रोजगार दिलाने में फैल रहा
पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा- पार्टी में सभी को एकजुटता रहना महत्वपूर्ण जरूरी है! वर्तमान विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने कहा- बेरोजगारी चरम सीमा को पार कर गई है काफी बिहार राज्य में बेरोजगारी है! बेरोजगारी को देखते हुए बेरोजगार युवक दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं! प्रदेश महासचिव इंजीनियर प्रभास कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने उसी भाजपा से हाथ मिलाया जिसके खिलाफ जनता ने उसे जीताया! प्रदेश महासचिव प्रोफेसर चंद्रदीप ने कहा कि भाजपा व जदयू ने देश में बिहार को बे-पटरी कर दिया है! मौके पर भोला यादव ‘डॉक्टर अमन कुमार “परमेश्वर यादव” प्रोफेसर अरविंद कुमार ‘अरविंद यादव’ विजय सिंह ‘अमित भारती ‘कृष्ण कुमार यादव’ सुनीला देवी’ प्रोफ़ेसर गीता यादव’ सीमा गुप्ता’ महिला प्रधान महासचिव कला कुमारी ‘प्रियंका मेहता ‘अरुण कुमार’ विकास अकेला’ डॉ राजेश रतन मुन्ना ‘डॉक्टर देवप्रकाश” अनिता कुमारी’ तेजनारायण यादव’ सदानंद यादव ‘भरत भूषण ‘ललन यादव उपस्थित थे!