Home खास खबर मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में चापाकल मरम्मति हेतु वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में चापाकल मरम्मति हेतु वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

2 second read
Comments Off on मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में चापाकल मरम्मति हेतु वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
0
376

02 मार्च 2021, मधुबनी: आज दिनांक 02.03.2021 को प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में चापाकल मरम्मति हेतु वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, स्थापना उप समाहर्ता मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस चापाकल मरम्मति दल का गठन गर्मी को देखते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने लिए लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी की ओर से बनाई गई।, गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पानी को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु जिले के सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों के युद्ध स्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई की जा रही है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी के तत्वाधान में सभी आवश्यक उपस्करों, कामगारों से लैश, चापाकल मरम्मति दल गाँवों में जाकर खराब पड़े चापाकलों को युद्ध स्तर पर ठीक करेगा। एवं इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा सारी व्यवस्था को दुरूस्त रखी जाएगी। किसी प्रकार कि समस्या के निदान हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का भी संचालन किया गया है। जिसका काॅमन लैण्ड लाईन नं॰-06276-222008 है। दर्ज शिकायत व सुझाव पर अविलमब समस्या का समाधान किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …