
12 मार्च 2021, मधुबनी आज दिनांक 12.03.2021 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतकर्ता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति थाना प्रभारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी जिला, जिला स्तरीय सतकत्र्ता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य श्री कैलाश पासवान, श्री रामबाबू राम, श्री संयज राम, मिथिलेश कुमार पासवान, राजकुमार पासवान आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति अत्याचार राहत अनुदान के अंतर्गत कुल 24 लाभुकों को वितरण शिविर लगाकर अनुदान दिया गया। उक्त सभी 24 लाभुकों में हत्या से संबंधित 04 लाभुक, पेंशन से संबंधित 06 लाभुक शेष 14 लाभुक अन्य राहत अनुदान से संबंधित, लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया