Home खास खबर महागठबंधन द्वारा राष्ट्र व्यापी बंद का क्षेत्र में व्यापक असर

महागठबंधन द्वारा राष्ट्र व्यापी बंद का क्षेत्र में व्यापक असर

5 second read
Comments Off on महागठबंधन द्वारा राष्ट्र व्यापी बंद का क्षेत्र में व्यापक असर
0
291

महागठबंधन द्वारा राष्ट्र व्यापी बंद का क्षेत्र में व्यापक असर

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम 2021, कला कृषि बिल, बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों पर पुलिस के द्वारा बलपूर्वक अपमानितकर सदन से बाहर घसीट कर फेकना यह बिहार की इतिहास में विधानसभा को शर्मसार करने वाला तारीख के रूप में मनाया जाएगा। आए दिन लूट, हत्या, अपराध बलात्कार, बेरोजगारी जैसी मूलभूत मांगों को लेकर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित आज बिहार बंद का दरभंगा महानगर युवा राष्ट्रीय जनता दल के क्रांतिकारी साथियों के द्वारा पूर्णरूप से पालन किया गया।

 

प्रातः सबसे पहले रेल का चक्का जाम किया गया जिसमें जानकी और बिहार संपर्क क्रांति को दरभंगा जंक्शन पर घेरने के काम दरभंगा युवा राजद के फौलादी साथियों ने किया,वंही म्यूजियम गुमटी स्थित VIP सड़क को घंटो तक बंद किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र, छात्राओं को और आवश्यक मेडिकल एंबुलेंस और बीमार व्यक्तियों को युवाओं ने आने जाने दिया। उसके बाद युवाओं की टोली टुकड़ो में बंटकर शांतिपूर्वक ढंग से जीएम रोड स्थित सभी प्रतिष्ठानों को आग्रहपूर्वक बंद कराने का काम किया। मिर्जापुर, दरभंगा टावर, बेला मोड़, से लेकर आयकर चौराहे पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के साथी डटे रहे कार्यक्रम के समापन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला आयकर चौराहे पर फूंका गया।

 

 

महानगर दरभंगा, अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा 23 मार्च 21 को बिहार विधानसभा में जो घटना घटी है मार्शल और बिहार पुलिस के द्वारा जो अमानवीय व्यवहार माननीय विपक्ष के विधायकों पर जो किया गया है, सदन से एकतरफा पारित विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम 2021 की झलकियां मात्र हैं। जब 3 -3 लाख जनता के द्वारा चुने हुए विधायकों पर पुलिस के द्वारा यह रवैया अपनाया गया है तो आम जनों का क्या हाल होगा। यह कानून कहीं ना कहीं पुलिस को एक तरफा अधिकार देने के बराबर है। इसका दुरुपयोग बुरी तरीके से बढ़ जाएगा।

 

 

वही 23 मार्च को ही दरभंगा युवा राजद के समस्त बिहार से आए साथियों ने जो शांतिपूर्वक मार्च गांधी मैदान से विधानसभा की ओर जाने के लिए किया था उस शांतिपूर्ण मार्च को पुलिस ने बलपूर्वक दबाने और कुचलने का प्रयास किया और बड़ी बर्बरता से युवाओं को लाठी-डंडों ,आंसू गैस के गोले ,पानी की बौछारों से प्रताड़ित किया गया।यह कहीं ना कहीं अलोकतांत्रिक और अनैतिकता की हद पार कर चुकी है ।नीतीश सरकार और जन सरोकार जन भावनाओं को रौंदकर विपक्ष मुक्त बिहार और नरेंद्र मोदी के विपक्ष मुक्त भारत के सपने को साकार करने में लगे है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने मांग किया है कि जब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी युवाओं पर हुए अत्याचार रोजगार के बदले लाठियों की बौछार और सदन के सम्मानित विधायकों को लाल जूते घुसो से मार कर घसीट कर सदन के बाहर फेंकने का जो काम किया है। जब तक वह माफी नहीं मांगते तब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी सदन का रुख नहीं करेंगे।

आज के धरने में मुख्य रूप से युवा राजद के साथ ही शामिल रहे राकेश कुमार श्याम कुमार रंजीत कुमार असगर साह, सीतराम यादव, नौशाद खान, टिंकू बारी छोटू यादव, पप्पू यादव, रामादास, अमर चौधरी ,बबलू यादव, भरत यादव आदि सैकड़ों साथी इस बंद को सफल बनाने में शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें आखिर क्यों?

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता,…