Home खास खबर Maharashtra : शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर! कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सुझाए गए ये नाम

Maharashtra : शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर! कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सुझाए गए ये नाम

6 second read
Comments Off on Maharashtra : शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर! कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सुझाए गए ये नाम
0
136

Maharashtra : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर एनसीपी सूत्रों के कहना है कि शरद पवार के इस्तीफे को लेकर करीब 3 घंटे तक बैठक चली. इसके बाद कमेटी मेंबर्स ने आपसी सहमति से उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया और उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की.

 

ऐसा भी सुझाव दिया गया है कि शरद पवार की मदद के लिए नया कार्यकारी अध्यक्ष या उस लेवल का पद बनाना जाए, इसके लिए पार्टी में पार्टी संविधान में बदलाव हो सकते हैं. कार्यकारी अध्यक्ष के लिए राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय नेताओं के नाम सुझाए गए हैं, जिनमें प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले और छगन भुजबल शामिल हैं. अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं, इसलिए इस बैठक में उनके नाम पर ज्यादा चर्चा ही नहीं हुई, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार पवार को दिया गया है.

 

आपको बता दें कि शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के मौके पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की. उनके इस ऐलान के बाद नेता और कार्यकर्ता भावुक हो गए और उनसे फैसला वापस लेने की मांग करने लगे. शरद पवार के घर पर पार्टी नेताओं की कमेटी की एक मीटिंग हुई. इसके बाद अजित पवार ने कहा कि उनके चाचा को अपने निर्णय लेने के लिए 2-3 दिन के समय की जरूरत होगी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…