
रिपोर्ट-, गोपाल कुमार झा’सुपौल,
स्लग–मैट्रिक परीक्षा संचालन के बावजूद भी बीआरसी परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे,डीएम ने बीइओ को दिया एफआईआर का आदेश,
एंकर—बिहार में जहां मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार पूरे सूबे के शिक्षकों चरणबद्ध तरीके किया जा रहा है वहीं शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आज सुपौल जिले सदर बीआरसी परिसर में तमाम शिक्षकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया जहाँ बीईओ द्वारा जिलाधिकारी को सूचना दिया गया कि शिक्षक नेता योगदान देने आ रहे शिक्षकों को रोक रहा है,जहाँ सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी ने बीइओ को संबंधित शिक्षक नेता पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद शिक्षकों ने सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया दरअसल बता दें कि शिक्षकों की मांग है कि समान काम के बदले समान वेतनमान मिलनी चाहिए जिन मांगों को लेकर वह लगातार आंदोलन कर रहे है इसी कड़ी में एक बार फिर। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति। बैनर तले सुपोल जिले के तमाम, शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करते हुए नजर आए।
बाइट—अजय कुमार सिंह,संयोजक ,शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,