Home खास खबर मेघालय में कोयला खदान में पांच खनिक फंसे

मेघालय में कोयला खदान में पांच खनिक फंसे

0 second read
Comments Off on मेघालय में कोयला खदान में पांच खनिक फंसे
0
209
images 5

मेघालय में कोयला खदान में पांच खनिक फंसे

शिलांग, 31 मई (भाषा) मेघालय के पूर्वी जैंतियां पर्वतीय जिले में डायनामाइट विस्फोट के बाद कोयले की एक खदान में पानी भर गया और उसमें असम के चार और त्रिपुरा के एक श्रमिक के कथित रूप से फंसे होने की आशंका है।

असम के सिलचर के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को हुई इस खदान दुर्घटना में असम के छह खनिकों के संभावित रूप से फंसे होने की सूचना भेजी थी।

मेघालय पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ यह खदान उमप्लेंग डकैती-रोधक शिविर के सुतंगा अंदरूनी क्षेत्र में है और तलाशी अभियान जारी है।’’

पूर्वी जैंतिया पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक जगपाल धनोआ ने एक बयान में कहा, ‘‘ जिला पुलिस 31 मई को सुबह करीब छह बजे घटना के संभावित स्थल का पता लगा पायी। संभावित स्थल का पता लगाने में खराब मौसम, रात में कम दृश्यता और कोई चश्मदीद न होने की वजह से देरी हुई।’’

उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से वाकिफ करा दिया गया है और बचाव अभियान शुरू किया गया है।

धनोआ ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) की निगरानी में अभियान चल रहा है, छह व्यक्तियों ने यह जानकारी दी कि रविवार को शाम पांच बजे क्या घटना घटी।

उन्होंने बताया कि एक चश्मदीद ने बताया कि डायनामाइट में अचानक विस्फोट से खान में पानी भर गया और पांच व्यक्ति फंस गए।

धनोआ ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, लेकिन वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसे पृथक केंद्र में रखा गया है।

एक बयान के अनुसार पांच लापता लोगों में तीन की पहचान कर ली गयी है। वे असम के अब्दुल कारी और अब्दुल कलाम एवं त्रिपुरा के श्यामचरण देबवर्मा हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ चश्मदीदों के अनुसार मुख्य आरोपी खदान का प्रबंधक है जिसने फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए कुछ नहीं किया और जिंदा बचे लोगों को वहां से भगा दिया। जांच चल रही है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’’

मेघालय में कोयला खनन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के चलते पाबंदी है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…