Home खास खबर पटना मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को भोजपुर में अपराधियों ने मारी गोली, तिलक से लौट रहे थे घर – METRO ENGINEER SHOT IN BHOJPUR

पटना मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को भोजपुर में अपराधियों ने मारी गोली, तिलक से लौट रहे थे घर – METRO ENGINEER SHOT IN BHOJPUR

6 second read
Comments Off on पटना मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को भोजपुर में अपराधियों ने मारी गोली, तिलक से लौट रहे थे घर – METRO ENGINEER SHOT IN BHOJPUR
0
14
1200 675 24106757 thumbnail 16x9 patna

पटना मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को भोजपुर में अपराधियों ने मारी गोली, तिलक से लौट रहे थे घर – METRO ENGINEER SHOT IN BHOJPUR

भोजपुर में तिलक समारोह से लौट रहे मेट्रो रेल के जूनियर इंजीनियर को अपराधियों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

भोजपुर: जिले के आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले के समीप सोमवार की रात फायरिंग हुई है. इस दौरान तिलक समारोह से घर वापस लौट रहे पटना मेट्रो रेलवे में कार्यरत जेई को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.

मेट्रो इंजीनियर को अपराधियों ने मारी गोली: इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आरा शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक हसन बाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी अखिलेश राय का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश राय है. वह वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहता है.

“युवक को बाएं साइड में छाती में गोली लगी है. ब्लीडिंग काफी हो चुका है. हमलोग गोली निकालने की तैयारी कर रहे हैं.”- डॉ. विकास, चिकित्सक, सदर अस्पताल

‘दो लोग कर रहे थे फायरिंग’: वहीं जख्मी पटना मेट्रो रेलवे में कार्यरत जेई प्रकाश राय ने बताया कि शादी में चंदवा गए थे. पापा,मैं और मेरा भतीजा साथ थे. वापसी के दौरान सदर अस्पताल के थोड़ा आगे दो लोग फायरिंग कर रहे थे. गोली मुझे लग गई.

“ऐसे ही दो लोग फायरिंग कर रहे थे. कहां से फायरिंग कर रहे थे, मैंने नहीं देखा.”- प्रकाश राय, जख्मी

तिलक समारोह से घर लौटने के दौरान फायरिंग: प्रकाश राय पटना मेट्रो रेलवे में जेई के पद पर कार्यरत हैं. घटना को लेकर आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मिलकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

“पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”- देवराज राय, टाउन थानाध्यक्ष

घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं: फिलहाल इस गोलीकांड के पीछे का कारण क्या है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सवाल उठ रहा है कि आखिर मेट्रो परियोजना से जुड़े इंजीनियर को क्यों निशाना बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले के सारे एंगल की जांच कर रही है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…