
रिपोर्ट—;, गोपाल कुमार झा; सुपौल
अल्पसंख्यक नेता को भरोसा देने के लिए पहुंचते नेता जी
संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ बैनर तले जदिया हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित प्रतिरोध सभा मे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने भाग लिया ।सीसीए एनआरसी और एनारपी के विरोध में आयोजित इस सभा मे बड़ी संख्यां में स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने भाग लिया ,इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सरकार मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए हिन्दू मुश्लिम करा रही है जब तक ये कानून वापस नही हो जाता तब तक वे लोग देश भर में आंदोलन करते रहेंगे उन्होंने ये भी कहा कि आंदोलन तब तक करेंगे जब तक भाजपा और आरएसएस उखाड़ कर फेंक नहीं देते।इस दौरान दिल्ली के वली रहमानी भी मौजूद थे।
बाइट –भानू प्रताप सिंह,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता।
बाइट–वली रहमानी,छात्र नेता दिल्ली,