
आज पटना में साथी विधायकगणों के साथ TheKashmirFiles देखते वक्त रोंगटे खड़े हो गये
आज पटना में साथी विधायकगणों के साथ TheKashmirFiles देखते वक्त रोंगटे खड़े हो गये. वाकई में इस फिल्म को देखने के लिए हिम्मत चाहिए. राजनीतिक कारणों से इतिहास में दफन कर दिए गये इस सच्चाई को खोद कर निकालने और इससे पूरे देश को अवगत करवाने के लिए निर्देशक vivekagnihotri जी, AnupamPKher जी व पूरी टीम को धन्यवाद.