Home खास खबर रनहोला के हरफूल विहार में मिठाई की दुकान में घुसकर पर हेलमेट पहने कुख्यात-बदमाश दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से हुआ फरार

रनहोला के हरफूल विहार में मिठाई की दुकान में घुसकर पर हेलमेट पहने कुख्यात-बदमाश दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से हुआ फरार

3 second read
Comments Off on रनहोला के हरफूल विहार में मिठाई की दुकान में घुसकर पर हेलमेट पहने कुख्यात-बदमाश दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से हुआ फरार
0
439
seemanchal

रनहोला के हरफूल विहार मे आज सुबह नौ बजे के करीब आर.के मिठाई की दुकान के अंदर घुसकर एक अज्ञात बदमाश दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सरेआम मौके से फरार हो गया । बाहरी जिला उपायुक्त डॉ ए.कोन के अनुसार घायल पीड़ित दुकानदार का नाम राकेश कुमार उम्र (35) हरफूल विहार निवासी है । घायल पीड़ित के बेटे ने मीडिया को बताते हुए कहा मैं जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनकर दुकान की तरफ आया तो दुकान से बाहर निकल रहा एक बदमाश जो हेलमेट पहने हुआ था,काले रंग की बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़ित को आनन-फानन में द्वारका मोड के तारक अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां घायल पीड़ित का इलाज चल रहा है । पुलिस मुताबिक दुकान के अंदर से किसी तरह की लूटपाट का होना नही पाया गया । जिससे पता चलता है आरोपी का इरादा लूटपाट नहीं,इरादतन-हत्या था पुलिस हत्या की कोशिश के जुर्म में आईपीसी की धारा तहत मामला करके वारदात वाली जगह से लेकर इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुजरिम की तलाश में जुटी है रनहोला पुलिस ने जल्द ही आरोपी बदमाश के पकड़े जाने के आसार जताए हैं । लॉक डाउन के बाद से दिल्ली में आए दिन खुलेआम फायरिंग के मामलों में बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है समझ नहीं आता कैसे आरोपी अवैध-हथियारों के साथ खुलेआम घूमते हुए किसी को भी अपना शिकार बनाने के बाद पुलिस के नजरों से बचे रहते है । दिल्ली के अंदर पुलिस की निगरानी के बावजूद हथियारों का बढ़ना अति-घातकीय और चिंताजनक विषय बनता जा रहा है । इस पर दिल्ली पुलिस को सतर्क-कार्यशैली तहत काम करने की अत्यंत जरूरत है,तभी दिल्ली व दिल्ली निवासी सुरक्षित रह सकते है ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…