
रनहोला के हरफूल विहार मे आज सुबह नौ बजे के करीब आर.के मिठाई की दुकान के अंदर घुसकर एक अज्ञात बदमाश दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सरेआम मौके से फरार हो गया । बाहरी जिला उपायुक्त डॉ ए.कोन के अनुसार घायल पीड़ित दुकानदार का नाम राकेश कुमार उम्र (35) हरफूल विहार निवासी है । घायल पीड़ित के बेटे ने मीडिया को बताते हुए कहा मैं जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनकर दुकान की तरफ आया तो दुकान से बाहर निकल रहा एक बदमाश जो हेलमेट पहने हुआ था,काले रंग की बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़ित को आनन-फानन में द्वारका मोड के तारक अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां घायल पीड़ित का इलाज चल रहा है । पुलिस मुताबिक दुकान के अंदर से किसी तरह की लूटपाट का होना नही पाया गया । जिससे पता चलता है आरोपी का इरादा लूटपाट नहीं,इरादतन-हत्या था पुलिस हत्या की कोशिश के जुर्म में आईपीसी की धारा तहत मामला करके वारदात वाली जगह से लेकर इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुजरिम की तलाश में जुटी है रनहोला पुलिस ने जल्द ही आरोपी बदमाश के पकड़े जाने के आसार जताए हैं । लॉक डाउन के बाद से दिल्ली में आए दिन खुलेआम फायरिंग के मामलों में बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है समझ नहीं आता कैसे आरोपी अवैध-हथियारों के साथ खुलेआम घूमते हुए किसी को भी अपना शिकार बनाने के बाद पुलिस के नजरों से बचे रहते है । दिल्ली के अंदर पुलिस की निगरानी के बावजूद हथियारों का बढ़ना अति-घातकीय और चिंताजनक विषय बनता जा रहा है । इस पर दिल्ली पुलिस को सतर्क-कार्यशैली तहत काम करने की अत्यंत जरूरत है,तभी दिल्ली व दिल्ली निवासी सुरक्षित रह सकते है ।