TVF ‘एस्पिरेंट्स’ और ‘सास बहू अचार’ फेम अपूर्व संग बनी मनोज बाजपेयी की जोड़ी, कोर्ट रूम ड्रामा में आएंगे नजर
तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता, प्रतिभा के पावर हाउस मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मनोज बाजपेयी जल्दी ही एक कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आएंगे, हालांकि अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। बता दें ये फिल्म एक और वजह से भी खास हो जाती है, दरअसल हिंदी फिल्मों में ये निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की (Apoorv Singh Karki) का डेब्यू है, जिन्होंने टीवीएफ एस्पिरेंट्स (TVF Aspirants), सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड (Saas Bahu Achaar Pvt Ltd), फ्लेम्स (Flames) और अन्य जैसे लोकप्रिय ओटीटी शो को डायरेक्ट किया है।
आज से शूट शुरू
यह फिल्म अवॉर्ड विनिंग सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के बाद सुपरन एस वर्मा और मनोज बाजपेयी को एक साथ वापस लाती है। फिल्म में एक कई और बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट भी शामिल है, जो फिल्म में चार चांद जोड़ती है। खास बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है, ऐसे में निर्माता इसे 2023 में रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं।