
मोबाइल के लिए युवक का ग्रामीणों ने किया बुरा हाल, मानवता हुई शर्मसार
युवक गांव में ही किसी का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. जिसे रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर क्या था सभी ने मिलकर युवक की ना केवल पिटाई की बल्कि उसे दर्दनाक सजा भी दी गई .
गया से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां केवल एक मोबाइल के लिए युवक को ऐसी सजा दी गई. जिसे सुन आप भी शर्मसार हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि युवक गांव में ही किसी का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. जिसे रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर क्या था सभी ने मिलकर युवक की ना केवल पिटाई की बल्कि उसे दर्दनाक सजा भी दी गई . जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सवाल के घेरे में है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मामला गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मणि रोड काली स्थान की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया. पहले तो उसे चापाकल से बांध दिया गया. फिर उसका सिर मुंडन कर दिया गया इतना ही नहीं दो युवकों ने मिलकर उसके कपड़े भी उतार दिए. जिसके बाद उसकी पिटाई भी की गई. वहीं, वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.