Home खास खबर मुंबई में आफत भरी बारिश: पिता-पुत्री की मौत, रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी, रेड अलर्ट जारी

मुंबई में आफत भरी बारिश: पिता-पुत्री की मौत, रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी, रेड अलर्ट जारी

5 second read
Comments Off on मुंबई में आफत भरी बारिश: पिता-पुत्री की मौत, रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी, रेड अलर्ट जारी
0
7

Mumbai Weather Update:
मुंबई में बीती रात लगातार 6 घंटे हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी भर गया। अंधेरी का सब-वे तालाब बन गया, वहीं दादर और सायन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर पानी भर गया। शहर के कई हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है।

 

विक्रोली में भूस्खलन, पिता-पुत्री की मौत
शुक्रवार रात करीब 2 बजे विक्रोली पार्क साइट के वर्षा नगर एरिया में जनकल्याण सोसाइटी की एक इमारत ढह गई। मलबे में दबने से 50 वर्षीय सुरेश मिश्रा और उनकी 19 वर्षीय बेटी शालू मिश्रा की मौत हो गई। चार लोग मलबे में दबे थे, जिनमें से दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

रेलवे ट्रैक डूबे, लोकल ट्रेनें देरी से
भारी बारिश के चलते दादर, सायन, कुर्ला और तिलकनगर स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए। हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ और कई ट्रेनों में देरी देखने को मिली। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

6 घंटे में दर्ज हुई भारी बारिश
मुंबई और आसपास के इलाकों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक भारी बारिश हुई।

  • प्रतीक्षा नगर स्कूल (सायन) – 144 मिमी

  • वरली सीफेस स्कूल – 137 मिमी

  • मरोल फायर स्टेशन – 216 मिमी

  • नारियलवाड़ी स्कूल (सांताक्रूज) – 213 मिमी

  • चकाला स्कूल (अंधेरी) – 207 मिमी

  • टागोर नगर स्कूल (विक्रोली) – 213 मिमी

  • बिल्डिंग प्रपोजल ऑफिस (विक्रोली पश्चिम) – 211 मिमी

बीएमसी और मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। बीएमसी ने संवेदनशील इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और राहत-बचाव टीमें तैयार रखी गई हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…