
बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार की रात हुई अंधाधुंध गोलीबारी में घायल एक युवक शांतनु यादव की सोमवार को गोरखपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार शाम शांतनु के माता और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। उनके घायल भाई जेपी यादव का अभी गोरखपुर में इलाज चल रहा है। वहीं, इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जेडीयू विधायक इस हत्या में शामिल हैं।