Home खास खबर नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

1 second read
Comments Off on नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया
0
29
1200 675 22866986 thumbnail 16x9 nawada

नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

बिहार के नवादा में हत्या का मामला सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति को बोरा में बांधकर बाइक समेत जला दिया गया.

नवादा: बिहार के नवादा में जलाकर हत्या कर दी गयी. एक व्यक्ति को बोरे में बांधकर बाइक समेत आग लगा दी. मृतक का शव पुरी तरह जल हुआ मिला है जिससे पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है कि शव महिला का है या पुरुष का है. बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की है. हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना की सूचना पर आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि किसी ने इस तरह की घटना को होते नहीं देखा है.

फॉरेंसिक टीम पहुंचीः यह पूरा मामला जिले के सिसमा रोड के समीप खरीदी बिगहा की है. यहां मोटरसाईकिल में बांधकर एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया है. जला हुआ शव पुरुष या महिला की है, इसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल फॉरेंसिक टीम का आने का इंतजार किया जा रहा है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर में क्या मामला है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिसः डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिसमा रोड खरीदी बिगहा के समीप एक मोटरसाईकिल जली है. उसमें बोरे में बांधकर एक व्यक्ति को भी जला दिया गया है. हमलोग घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद से पुलिस हैरान है. आखिर किस तरीके से उसकी हत्या की गयी है.

“मेन रोड के कचरा डंप वाले स्थान पर यह घटना हुई है. हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. जली हुई बाइक के नंबर प्लेट से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि आखिर घटना का अंजाम क्यों और किस लिए दिया गया है. मरने वाला व्यक्ति कौन है महिला या पुरुष? फोरेंसिक टीम बुलाई गई है.” -हुलास कुमार, डीएसपी

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …