Home खास खबर बहन को देखकर मारता था सीटी, सिर काटकर फेंका, बिहार के बांका में खौफनाक वारदात – MURDER IN BANKA

बहन को देखकर मारता था सीटी, सिर काटकर फेंका, बिहार के बांका में खौफनाक वारदात – MURDER IN BANKA

4 second read
Comments Off on बहन को देखकर मारता था सीटी, सिर काटकर फेंका, बिहार के बांका में खौफनाक वारदात – MURDER IN BANKA
0
37
1200 675 24065572 thumbnail 16x9 banka 1

बहन को देखकर मारता था सीटी, सिर काटकर फेंका, बिहार के बांका में खौफनाक वारदात – MURDER IN BANKA

बिहार में 15 साल के किशोर की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने किशोर पर बहन से छेड़खानी का आरोप लगाया है.

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां झरना पहाड़ी पर रविवार को एक 15 वर्षीय किशोर का शव मिला है. शव मिलने की खबर सुनकर आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह छेड़खानी को बताया है. मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

शनिवार से लापता था किशोर: किशोर नाश्ते की दुकान चलाता था और शनिवार दोपहर करीब तीन बजे से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने रविवार शाम चार बजे बांका थाना में उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई. मृतक के चाचा ने पुलिस को बताया कि किशोर की दुकान के सामने ही राहुल कुमार उर्फ छोटू नाम के युवक की दुकान है, जिससे उसका हाल ही में विवाद हुआ था.

युवक ने कबूली हत्या की बात: शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल कुमार को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया कि वो मेरी बहन को छेड़ता था, उसे देखकर सीटी मारता था. आरोपी ने युवकी की हत्या की बात कबूल कर ली है. इसके बाद बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अमरपुर थाना प्रभारी पंकज झा और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी को लेकर झरना पहाड़ी पहुंची, जहां पहाड़ी की चोटी पर अंशु का शव बरामद हुआ.

छेड़छाड़ की वजह से आई दोस्ती में दरार: परिजनों के अनुसार, आरोपी की बहन से किशोर कथित तौर पर छेड़छाड़ करता था, जिससे दोनों के बीच गंभीर विवाद हो गया था. मृतक के चाचा ने बताया कि किशोर और आरोपी पहले अच्छे दोस्त थे और साथ में दुकान भी चलाते थे. परिजनों ने पहले ही पुलिस को बताया था कि किशोर के लापता होने से उसका साथी संदेह के घेरे में है.

“किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. मेरा भतीजा और आरोपी साथ में दुकान चलाते थे और पहले दोनों दोस्त थे. जब मेरा भतीजा लापता हुआ तो हमने पुलिस को बताया कि उसका साथी ही संदेह के घेरे में है.”-किशोर के चाचा

एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की जांच जारी: बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी दी कि आरोपी ने पूछताछ में स्पष्ट रूप से हत्या की बात मानी है और बताया कि शव को पहाड़ी से नीचे फेंका गया था. घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची थी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या में शामिल अन्य लोगों की भी भूमिका सामने लाई जा सके.

“एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव पहाड़ी से नीचे फेंक दिया गया था. आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है. आरोपी की बहन से किशोर कथित तौर पर छेड़छाड़ करता था, जिससे दोनों के बीच गंभीर विवाद हो गया था. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम जांच कर रही है.”-उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, बांका

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…