Home खास खबर पति को पानी देने गई थी.. आधी रात को किसी ने पीछे से मार दी गोली.. – MURDER IN BETTIAH

पति को पानी देने गई थी.. आधी रात को किसी ने पीछे से मार दी गोली.. – MURDER IN BETTIAH

6 second read
Comments Off on पति को पानी देने गई थी.. आधी रात को किसी ने पीछे से मार दी गोली.. – MURDER IN BETTIAH
0
32
1200 675 23492006 thumbnail 16x9 kk

पति को पानी देने गई थी.. आधी रात को किसी ने पीछे से मार दी गोली.. – MURDER IN BETTIAH

बेतिया में पति शौचालय गया था और पत्नी बाल्टी में पानी लेकर जा रही थी. इसी बीच पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बलथर थाना अंतर्गत सड़किया टोला गांव की है,जहां देर रात एक बजे पति शौचालय गया था और उसकी पत्नी बाल्टी में पानी लेकर जा रही थी. तभी पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी.

बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या: गोली लगने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटनास्थल पर एडीडीपीओ जय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. घटना जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव की है, जहां शौचालय में पानी रखने गई विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

पति का बयान: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. मृतका की पहचान मुस्तुफा गद्दी की पत्नी रिजवाना खातून 35 वर्षीय के रूप मे की गई है. पति मुस्तुफा गद्दी के अनुसार देर रात्रि एक बजे वह शौचालय गया था और उसकी पत्नी बाल्टी में पानी लेकर जा रही थी.

तभी पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी है. जब मैं बाहर निकाला तो पत्नी जमीन पर गिरी हुई थी.”- मुस्तुफा गद्दी, रिजवाना खातून के पति

संदिग्ध मामला मान रही पुलिस: घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हरेक बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है.

“घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. जल्दी इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.”- जयप्रकाश सिंह,एसडीपीओ

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …