
खत्ताब अंसारी@सीमांचल लाइव
फारबिसगंज:- शादी के छह माह बाद ही दहेज उत्पीड़न में विवाहिता के ससुराल पक्ष के द्वारा गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । मृतका राधा देवी उम्र 18 वर्ष पिता चंद्र पासवान थाना सोनामणि गोदाम वार्ड संख्या -3 की निवासी है । जिसका सादी के छह माह पूर्व ही सीतापोखर वार्ड संख्या 5 थाना सिकटी निवासी स्व . कृत्यानंद पासवान के पुत्र मुकेश कुमार के साथ हुआ था । मंगलवार की देर शाम विवाहिता के शव को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया । जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही विवाहिता की मृत घोषित होते ही पुलिस के आने से पूर्व ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए । हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा विवाहिता की सास मोसमात शीला देवी पति स्व . कृत्यानंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार सास से फारबिसगंज थाना में सोनामनी गोदाम के थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं फारबिसगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के द्वारा पूछताछ की जा रही है । घटना के संदर्भ में विवाहिता के दादा सुशील पासवान ने बताया कि 6 महीना पूर्व धूमधाम के साथ उसने अपनी पुत्री का विवाह स्व . कृत्यानंद के पुत्र मुकेश , कुमार पासवान के साथ सोनामनी गोदाम में किया था । मुकेश ऑटो चलता था एवं शादी के कुछ दिन बाद ही वह उसकी पोती राधा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा । जिसकी शिकायत उसकी पोती के द्वारा बार – बार मोबाइल पर दिया जाता था ।