Home खास खबर मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

2 second read
Comments Off on मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
0
159

 मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

 

दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बारे में जानकार आपको ऐसा लगेगा की किसी फिल्म की कहानी हो, जिस तरीके से सबके सामने ही अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी वो बता रह है कि राज्य में कैसे अपराधियों का वर्चस्प कायम है.

 

Muzaffarpur: 

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बारे में जानकार आपको ऐसा लगेगा की किसी फिल्म की कहानी हो, जिस तरीके से सबके सामने ही अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी वो बता रह है कि राज्य में कैसे अपराधियों का वर्चस्प कायम है. बताया जा रह है कि अपराधियों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर को दूर तक खदेड़ा और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

 

12 से भी अधिक की संख्या में थे अपराधी

घटना कांटी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर पर जमीन के मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें जमीन कारोबारी पवन श्रीवास्तव भी शामिल हुआ था. इस पंचायत में अपराधियों और प्रॉपर्टी डीलर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. जिनके हाथ में पहले से ही हथियार था. जिसे देख  प्रॉपर्टी डीलर भागने लग गया, लेकिन अपराधी 12 से भी अधिक की संख्या में थे. ऐसे में सभी ने मिलकर प्रॉपर्टी डीलर को घेर लिया और उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गलगलिया (Bihar)-West Bengal सीमा:बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर नए-नए त…