Home खास खबर iPhone को पाने की सनक! बेटे ने अपनों के साथ ही कर दिया ‘खेल’

iPhone को पाने की सनक! बेटे ने अपनों के साथ ही कर दिया ‘खेल’

5 second read
Comments Off on iPhone को पाने की सनक! बेटे ने अपनों के साथ ही कर दिया ‘खेल’
0
14

iPhone को पाने की सनक! बेटे ने अपनों के साथ ही कर दिया ‘खेल’

Nalanda Robbery: बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने ही घर में लूट करवा दी। युवक ने ऐसा आईफोन के लिए किया।

Nalanda Robbery: आपने आईफोन के लिए लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखा होगा। यहां तक मीम देखे-सुने होंगे कि लोग किडनी बेचकर भी आईफोन लेने के लिए तैयार हैं। शोरूम के बाहर खचाखच भीड़ भी देखी होगी, लेकिन एक छात्र ने इस आईफोन को पाने के लिए ऐसी साजिश रची कि जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, पुलिस ने एक लूट कांड का भंडाफोड़ किया है। जिसकी सच्चाई सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

अपने ही घर में करवा दी लूट 

बिहार के नालंदा में आइफोन के खरीदने के लिए एक बेटे ने ही अपने ही घर में लूट करवा दी। उसने दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची। उसने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब 1 लाख रुपये की चोरी करा दी। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की है।

बेटे को बनाया बंधक 

इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिगों को पकड़ा है। इसके साथ ही एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद किया है। बुधवार दोपहर सदर डीएसपी नुरुल हक ने इस मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम सर्वोदय नगर के रहने वाले शिव शंकर पांडेय की ओर से सूचना दी गई कि घर का दरवाजा तोड़ और बेटे को बंधक बनाकर गोदरेज में रखे करीब 1 लाख नगद और लाखों रुपये का जेवरात लूट लिए गए।

पुलिस ने बरामद किया लूट का सामान 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाली बात पता चली। जांच में पुलिस को पता लगा आईफोन खरीदने के लिए शिकायतकर्ता के बेटे ने ही दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर में चोरी की साजिश रची थी। इस मामले में वादी के बेटे सहित 3 नाबालिगों को निरुद्ध किया। इन लोगों के पास से चोरी का सामान और कैश बरामद हो गया है। पुलिस ने 1 लाख 780 रुपये के सोने-चांदी के जेवर, कटर और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…