पटना: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल कार्यालय दानापुर तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय मनेर का औचक निरीक्षण किया। लोक शिकायत एवं आरटीपीएस मामलों का जवाबदेही से ससमय निष्पादन का निर्देश दिया।
पटना: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में 6 डॉक्टर, 11जीएनएम एवं तीन कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी से कारण पृच्छा करने, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । pic.twitter.com/VJzJ6skpBC
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) January 24, 2021



