Home खास खबर NDA की मीटिंग से पहले चिराग का बड़ा बयान, हाजीपुर सीट पर ठोका दावा

NDA की मीटिंग से पहले चिराग का बड़ा बयान, हाजीपुर सीट पर ठोका दावा

2 second read
Comments Off on NDA की मीटिंग से पहले चिराग का बड़ा बयान, हाजीपुर सीट पर ठोका दावा
0
122

NDA की मीटिंग से पहले चिराग का बड़ा बयान, हाजीपुर सीट पर ठोका दावा

 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर एनडीए में शामिल होने की घोषणा की है

 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर एनडीए में शामिल होने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास अब एनडीए के साथ है. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ रहना मुमकिन नहीं था इसलिए एनडीए से अलग हो गया था. लोकसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से हराने की कोशिश हुई थी. एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार स्वीकार के रहने से हम लोग असहज थे. मैंने अपनी तमाम कंसर्न्स और चिंता पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के सामने रखा है. मैंने अपने व्यक्तिगत हितों से ज्यादा हमेशा पार्टी और पार्टी के सिद्धांत को अहमियत दी है. मुझे विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ साथ बिहार की 40 की 40 सीटें भी हम लोग जीतेंगे.

हाजीपुर से एलजेपी (R) को होगा उम्मीदवार

वहीं, एक बार फिर चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में लोजपा रामविलास पार्टी का ही कोई उम्मीदवार हाजीपुर सीट से नामांकन करेगा. मेरे चाचा पशुपति पारस मुझ पर गुस्सा होते हैं, अपशब्द बोलते हैं तो दुख जरूर होता है.

पशुपति पारस ने दिया जवाब

वहीं, हाजीपुर सीट पर चिराग के दावे के सवाल का जवाब देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर सीट से उनका दावा निराधार है. हाजीपुर से दावा होने का कोई सवाल ही नहीं है. चिराग पासवान को सलाह दिजिए कि जहां से सांसद हैं वहां की जनता के साथ विश्वासघात ना करें, जाएं वहां चुनाव लड़ें.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…