Home खास खबर नीतीश को ना PM बनना है और ना ही मुझे CM: तेजस्वी यादव

नीतीश को ना PM बनना है और ना ही मुझे CM: तेजस्वी यादव

5 second read
Comments Off on नीतीश को ना PM बनना है और ना ही मुझे CM: तेजस्वी यादव
0
119

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि ना तो सीएम नीतीश कुमार पीएम बनना चाहते हैं और ना ही मैं बिहार का सीएम. मेरे माता-पिता दोनों बिहार के सीएम रह चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि जब लालू यादव नहीं डरें तो मैं उनका बेटा हूं, मैं सीबीआई-ईडी से डरने वाला नहीं हैं. हम जहां हैं खुश हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को 2024 का डर रहा है और रही बात मेरे खिलाफ सीबीआई-ईडी एक्शन की तो ये कोई नई बात नहीं है. समय-समय पर ‘तोते’ को पिंजरे से बाहर निकाला जाता है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से परेशान हो चुकी है. उसके पास कोई काम काज नहीं रह गया है. बीजेपी सिर्फ गालियां देती हैं, कभी सीएम नीतीश कुमार को तो कभी मुझे. उसके पास ना चाल है, ना चरित्र है, ना चेहरा है और ना ही कोई नेता है.

विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई बीजेपी को फटकार

आज बिहार विधानसभा में जैसे ही सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का संबोधन शुरू हुआ वैसे ही बीजेपी द्वारा सदन में हंगामा शुरू कर दिया गया.  जैसे ही पथ निर्माण विभाग के मंत्री यानि तेजस्वी को विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए वैसे ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा खड़े हुए और सीबीआई-ईडी के एक्शन का जिक्र छेड़ दिया और तेजस्वी यादव से सफाई दिलाने की बात कही कि उनपर भ्रष्टाचार के आरोप है. विपक्ष की मांग पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपके दवाब में नहीं आऊंगा. मैं आसन पर बैठा हूं और ये सदन है. तुम्हारे कहने से मैं सफाई दिलवाऊं, जाइए आप लोग. आप लोग जाने के लिए ही तो सदन में आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का उत्तर सुनें. विधानसभा अध्यक्ष के कहने के बाद तेजस्वी ने फिर से अपनी बात शुरू की.

 

विपक्षी को काम से कोई मतलब नहीं है: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सदन में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ना तो चाल है, ना चरित्र है, ना कोई नेता है और ना ही कोई चेहरा है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है सिर्फ गालियां देती हैं. कभी नीतीश जी को गालियां देते हैं. ये बोल रहे हैं ईडी, सीबीआई.. ये क्या कोई नया है. ये तो काफी समय से चला आ रहा है. मिट्टी घोटाले के मामले में हमारा नाम लेने वाले नेता ही संबंधित विभाग के मंत्री बने और फिर भी कुछ नहीं किया. हम तो पूछते हैं कि नया क्या बोल रहे हो? सीबीआई ईडी द्वारा दो-दो बार जांच बंद कर दी गई. असली डर 2024 का है, बीजेपी को अपना हालत के बारे में अच्छी तरह पता है. बीजेपी घबड़ाहट में क्या कुछ नहीं कर रही है. हम एक हो गए हैं फिर से तोते को पिजड़े से बाहर लाया गया. कहा गया कि मेरे यहां से बहुत खजाना मिला लेकिन जब हमने मांग की कि सीजर लिस्ट यानि पंचनामा दिखाए, सार्वजनिक करिए लेकिन नहीं किया जाता है. बीजेपी का काम है हो रहे काम में अवरोध उत्पन्न करना. हम रोजगार की दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन बीजेपी वाले सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…