
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में बचाव और तलाशी अभियान रोक दिया गया है और खड़ी चट्टानों से घिरी गहरी नदी की खाई में फंसे शेष शवों की तलाश के लिए सोमवार को फिर से अभियान शुरू होगा।.
मध्य नेपाल के रिसॉर्ट शहर पोखरा में सेती नदी के तट पर यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान दुर्घटना में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है। इस विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। विमान में चालक दल के चार सदस्य थे।.