
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा; सुपौल
एनएच 327 पर बेकाबू कर ने टक्कर 2 की मोत 2 घायल होली का खुशियां बना अस्मासं
;NH-327 पर बेकाबू कार ने 4 लोगों को रौंद डाला है. जिससे घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायल तीन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना किशनपुर के चौहटा की है.
खुशी का माहौल में बदला मारने वाले के घर परिवार के
लोग घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घर के पास की 4 लोग होली की तैयारी और कार्यक्रम को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान ही एक सुपौल के तरफ से बेकाकू कार आई और चार लोगों को रौंद डाला. जिसमें घटना स्थल पर दो लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल देखने को मिला है. होली का उत्साह गम में बदल गया है.
ड्राइवर को बनाया बंधक
हादसे के दौरान ही ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया. ड्राइवर को ग्रामीण बंधक बनाए हुए हैं. वह छोड़ने को लेकर तैयार नहीं है. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची हुई और ग्रामीणों को बहुत समझाने बुझाने के वाद किसनपुर थाना पदाधिकारी और पुलिकर्मियों ने ड्राईवर और गाड़ी दोनों को एयरस्ट कर लिया गया है
वाइट–; चौघटा ग्रामीण अशोक कुमार मंडल
वाइट—; लालजी प्रसाद किसनपुर थाना पुलिस सुपौल