
सिमराहा। मवेशी अस्पताल की रात्रि प्रहरी (नाइट गार्ड )का शव शुक्रवार को सिमराहा थाना के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला। मृतक समीम खान 55 वर्षीय पटना के बेली रोड निवासी हलीम खान का बेटा था। शमीम पिछले 2 दिनों से गायब था, लेकिन रात्रि प्रहरी होने के कारण मामला चर्चा में नहीं आया। वह अस्पताल में हीं अस्थाई रूप से रहा करता था। सिमराहा पशु चिकित्सालय के डॉ प्रकाश सिंह बादल ने बताया कि रात्रि ड्यूटी होने के कारण लोगों को इसके विषय में जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार मेहता ने कहा कि शमीम अस्पताल में ही रहता था। सूचना मिलते ही सिमराहा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष साजिद आलम ने कहा कि गड्ढे में मिली लाश की शिनाख्त समीम के रूप में की गई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।