Home खास खबर 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

3 second read
Comments Off on 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
0
14
Nitish Kumar 4

5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर साझा की।

सात निश्चय-2 के तहत अब तक 50 लाख को रोजगार

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि 2020 में शुरू किए गए सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत अब तक 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रही है और अब लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने का है।

उद्योग लगाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। इसमें –

  • कैपिटल सब्सिडी,

  • ब्याज (Interest) सब्सिडी,

  • जीएसटी पर प्रोत्साहन राशि – इन सभी को दोगुना किया जाएगा।

उद्यमियों के लिए नई सुविधाएं

सरकार ने निर्णय लिया है कि:

  • सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

  • अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी।

  • उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा।

  • अगले 6 महीनों के भीतर उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को ये सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

चुनावी माहौल में बड़ा संदेश

चुनाव से पहले सीएम नीतीश का यह ऐलान राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। विपक्ष लगातार बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहा है। ऐसे में यह घोषणा युवाओं को साधने और उद्योग जगत को आकर्षित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

 

नीतीश कुमार ने बताया कि कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…