Home खास खबर नीतीश कुमार समस्तीपुर को 827 करोड़ का तोहफा देंगे, समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का आज होगा समापन

नीतीश कुमार समस्तीपुर को 827 करोड़ का तोहफा देंगे, समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का आज होगा समापन

1 second read
Comments Off on नीतीश कुमार समस्तीपुर को 827 करोड़ का तोहफा देंगे, समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का आज होगा समापन
0
0
nitish kumar 1

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का समापन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले को 827 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की बड़ी सौगात देंगे. इन योजनाओं के तहत कुल 188 परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ किया जाएगा. यह दौरा मिथिलांचल क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

सरकार का दावा है कि समृद्धि यात्रा के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है और जरूरत के अनुसार नई योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है. समस्तीपुर में आज होने वाले कार्यक्रम के साथ दूसरे चरण की यात्रा का समापन हो जाएगा.

827 करोड़ रुपये की 188 योजनाओं पर होगा काम

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में 470.24 करोड़ रुपये की लागत से 71 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा 273.02 करोड़ रुपये की 74 योजनाओं का उद्घाटन और 83.89 करोड़ रुपये की 43 योजनाओं का कार्यारंभ होगा.

इन योजनाओं में भवन निर्माण, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, नगर विकास, जल संसाधन, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में सड़क, पुल-पुलिया, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र और स्कूल भवनों के निर्माण पर जोर रहेगा.

सरकार का कहना है कि इन योजनाओं के पूरा होने से जिले में आधारभूत संरचना मजबूत होगी और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरू होगा. यहां वे नवाचार से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन करेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद हाउसिंग बोर्ड मैदान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे.

समीक्षा बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति, समयसीमा और गुणवत्ता पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देंगे कि योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जनसंवाद और जीविका दीदियों से बातचीत

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनसंवाद भी करेंगे, जिसमें आम लोग अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकेंगे. इसके अलावा जीविका दीदियों से भी संवाद किया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की समीक्षा होगी.

सरकार का मानना है कि जनसंवाद के जरिए योजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आती है और सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.

उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

समस्तीपुर के कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कई कैबिनेट मंत्री, विभागीय सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे.

समस्तीपुर मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी विजय कुमार चौधरी का गृह जिला माना जाता है, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर भी कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई है.

अब तक 11 जिलों का दौरा कर चुके हैं मुख्यमंत्री

समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अब तक 11 जिलों का दौरा कर चुके हैं. समस्तीपुर आज 12वां जिला होगा. हर जिले में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की जा रही है और विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं.

कैबिनेट बैठक में रोजगार पर फोकस संभव

समस्तीपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री पटना लौटकर कैबिनेट की बैठक करेंगे. यह जनवरी महीने की दूसरी कैबिनेट बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार, बैठक में नौकरी और रोजगार से जुड़े प्रस्तावों पर खास चर्चा हो सकती है.

इसके अलावा सात निश्चय-3 से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाने और नए प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की भी संभावना है.

बजट सत्र के कारण यात्रा में आ सकता है ब्रेक

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में समृद्धि यात्रा का तीसरा चरण फिलहाल कुछ समय के लिए रोका जा सकता है. बजट सत्र के बाद यात्रा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

सरकार का कहना है कि समृद्धि यात्रा अप्रैल तक चरणबद्ध तरीके से चलती रहेगी और हर जिले तक विकास की योजनाएं पहुंचाई जाएंगी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर हत्या, लड़की के साथ फोटो विवाद में पूर्णिया में दिनदहाड़े सनसनी

बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आय…