
नीतीश कुमार ने कहा मंत्री कार्तिक सिंह का मामला देखा जा रहा है….
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पटना के आईजीआईएमएस पहुंचे और अपने कैबिनेट के सीनियर मंत्री बिजेन्द्र यादव का हालचाल जाना.इस दौरान सीएम नीतीश के साथ ही डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजुद रहे
मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विधि मंत्री कार्तिक सिंह को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि मामले को देखा जा रहा है..और तत्काल किसी तरह की कार्रवाई से इंकार किया है.
बताते चलें कि बिजेन्द्र यादव को सांस लेने में तकलीफ है जिसकी वजह से उन्हें आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है.उनके स्वास्थ्य की जांच और देखरेख के लिए 7 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है जो लगातार निगरानी कर रही है.इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था और आज सीएम नीतीश कुमार खुद अस्पताल पहुंचे हैं।अस्पताल पहुंचने पर सीएम नीतीश की आगवानी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अस्पताल के डॉक्टरों ने किया.