Home खास खबर SRH से बाहर हुए केन विलियमसन, किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास; जानें IPL रिटेंशन की पांच बड़ी बातें

SRH से बाहर हुए केन विलियमसन, किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास; जानें IPL रिटेंशन की पांच बड़ी बातें

3 second read
Comments Off on SRH से बाहर हुए केन विलियमसन, किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास; जानें IPL रिटेंशन की पांच बड़ी बातें
0
89

SRH से बाहर हुए केन विलियमसन, किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास; जानें IPL रिटेंशन की पांच बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (15 नवंबर) को रिटेंशन और ट्रांसफर विंडो की समय सीमा समाप्त होने के बाद रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की अपनी पूरी लिस्ट जारी की है। फ्रेंचाइजी के आईपीएल 2023 के लिए रिटेन और रिलीज सूची में कई बड़े नाम मौजूद हैं, जबकि रविंद्र जडेजा लंबे विवाद के बाद भी टीम से जुड़े हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। वहीं किरोन पोलार्ड ने संन्यास ले लिया है, जबकि सीएसके ने ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर किया है।

दिसंबर में होने वाले आईपीएल नीलामी से पहले टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। यहां पढ़िए आईपीएल रिटेंशन की पांच बड़ी बातें।

किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास
टी20 क्रिकेट में सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में से एक कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार को लीग की शीर्ष  टीम मुंबई इंडियन्स के साथ 13 सत्र बिताने के बाद खिलाड़ी के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग के करियर को अलविदा कह दिया। वेस्टइंडीज के 35 साल के पोलार्ड आईपीएल में अभी कुछ और साल खेलना चाहते थे लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम के साथ चर्चा के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 3412 रन है। उन्होंने 2010 में इस टीम के लिए पदार्पण किया था। वह हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और टीम के नये बल्लेबाजी कोच होंगे।

CSK ने ड्वेन ब्रावो को किया रिलीज
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है। ब्रावो को 2022 सीजन से पहले मेगा-नीलामी के दौरान चेन्नई ने खरीदा था। चेन्नई ने 4.4 करोड़ रुपए में बोली जीती। ब्रावो ने पिछले सीजन में सीएसके के लिए 10 मैच खेले और 16 विकेट चटकाए। अपने आईपीएल करियर के दौरान, ब्रावो ने 161 मैच खेले और उस दौरान 183 विकेट लिए। उन्होंने 1560 रन बनाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को किया रिलीज
सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा फैसला करते हुए टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 के आईपीएल अभियान के दौरान अपने सबसे महंगे खिलाड़ी केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने फ्रेंचाइजी में आठ साल बिताए। उन्होंने 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2101 रन बनाए। उन्होंने सनराइजर्स के लिए 76 मैच खेले और 46 मैचों में कप्तानी की।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे रविंद्र जडेजा 
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर आईपीएल रिटेंशन से पहले कई तरह की खबरें थी। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जडेजा आगामी सीजन में चेन्नई से अलग हो सकते हैं। हालांकि चेन्नई द्वारा जारी रिटेन खिलाड़ियों की सूची में जडेजा का नाम शामिल है, ऐसे में जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच चल रहा मनमुटाव शायद खत्म हो गया है और वह आगामी सीजन में चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को किया रिलीज
पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरह ही अपने कप्तान को टीम से रिलीज कप दिया है। हालांकि पंजाब ने पहले ही शिखर धवन के कप्तान बनने का ऐलान कर दिया था। हालांकि मयंक को अब टीम ने रिलीज कर दिया है, ऐसे में मयंक दिसंबर में होने वाले मिनी नीलामी में नजर आएंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…