
नोएडा (उप्र) 13 दिसंबर गौतम बुद्ध नगर जिले में रविवार को 49 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
जिले में संक्रमण से 85 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक 49 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली।
दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 850 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले में अब तक कुल 23,154 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 24,089 मरीज अब तक संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 85 लोगों की मौत हो चुकी है।