
प्रदीप कुमार नायक
मधुबनी जिले के राजनगर में सीएससी के माध्यम से बाल विकास परियोजना के लक्षित लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन ! बाल विकास परियोजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के गुणवत्ता हेतु पोषण अभियान के तहत ” पोषण ट्रेकर एप्लिकेशन “पर आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा लाभार्थी को जोड़ने के सरकारी महती शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के उदेश्य से राजनगर प्रखण्ड के राज पैलेस गिरजा मंदिर के प्रांगण में सीएससी के माध्यम से आंगनवाड़ी सेविका को पोषण ट्रेकर एप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सीएससी के प्रखण्ड समन्यवयक एवं अधिवकता विकास कुमार राम सीएससी वीएलई पूजा कुमारी, उषा कुमारी,शंकर महतो और संदीप कुमार सिंह सहित आंगनवाड़ी पर्वेक्षिका सुमन कुमारी, रूवी रानी, डॉ सारिका और प्रखण्ड समन्वयक अश्वनी कुमार उपस्थित थे !सभी सेविका को लाभार्थी का पंजीकरण सहित अन्य कार्य डिजिटल तरीके से करने हेतु वर्कशॉप में बताया गया !अधिवकता विकास कुमार राम ने बताया की सभी सेविका के ट्रेनिंग देने के साथ – साथ सरल भाषा में एप की संपूर्ण जानकारी दी गई और लाभार्थी को संपूर्ण लाभ डिजिटल माध्यम से मिलना शत प्रतिशत सुनिश्चि होगी वही सेविका राघोपुर वार्ड 6 कुमारी कंचन ने बताई की प्रशिक्षण बहुत अच्छे तरीके से मिला है ! अब कार्य करने में बहुत ही सहूलियत होगी !उल्लेखनीय है की बाल विकास परियोजना के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं से गर्भवती महिलाओं, 0 से 3 वर्ष, 3 से 6 वर्ष के बच्चे, किशोरावस्था बाले लड़की लड़को को इस योजना से सत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु यह प्रशिक्षण दिया गया !