
“सेना ने मां-बहनों के सिंदूर की लाज रखी” — गिरिराज सिंह, सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस भी साथ
बेगूसराय/पटना — पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में किए गए मिसाइल हमलों पर पूरे देश में गर्व और एकजुटता का माहौल है। इस पर बिहार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु दोनों ने सेना की साहसिक कार्रवाई की खुलकर सराहना की।
गिरिराज सिंह बोले — सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा:
“भारतीय सेना ने आतंकियों को उसी भाषा में जवाब दिया है। जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है, उसने ‘मां-बहनों के सिंदूर की लाज’ रखी है। यह शौर्य भारत की आत्मा है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कायराना हरकतों पर भारत की सेना हर समय मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
कांग्रेस भी सेना के साथ, बोले कृष्णा अल्लावारु
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने भी सेना की कार्रवाई पर समर्थन जताते हुए कहा:
“हमारी सेना ने जो कमाल किया है, उस पर हमें गर्व है। देश की सुरक्षा से कांग्रेस कभी समझौता नहीं करेगी। सरकार के साथ हम हर परिस्थिति में खड़े हैं।”
जब उनसे आगामी INDIA गठबंधन की रणनीति पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा:
“243 सीटों पर गठबंधन चुनाव लड़ेगा। लगातार बैठकों में तालमेल बन रहा है, और जल्द ही आगे की रणनीति तय होगी।”
सेना की कार्रवाई में ढेर हुए 90 आतंकी
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह 2 बजे पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इन हमलों में करीब 90 आतंकी मारे गए, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है।