Home खास खबर ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल रुकने पर क्या बोला WHO?

ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल रुकने पर क्या बोला WHO?

2 second read
Comments Off on ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल रुकने पर क्या बोला WHO?
1
361
20200910 145223

कोरोना वायरस की वैक्सीन की दौड़ में आगे चल रही ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की रफ्तार अचानक थम गई है. एक वॉलटिंयर पर इसके साइड इफेक्ट दिखने के बाद वैक्सीन का ट्रायल फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से वैक्सीन पर एक बयान जारी किया गया है. WHO ने कहा है कि किसी भी हालत में वैक्सीन की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए.WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने रायटर्स से बातचीत में कहा कि Covid-19 की सबसे पहली और जरूरी प्राथमिकता उसकी सुरक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम वैक्सीन को जल्द लाने की बात करते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसकी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता या कटौती की जाए.’सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, ‘वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए. लोगों को दवाएं और वैक्सीन दिए जाने से पहले उसकी सुरक्षा की जांच होनी जरूरी है
आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अमेरिका में रोक दिया गया है. ‘स्टैट न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में वैक्सीन लेने वाले एक वॉलंटियर की हेल्थ में गंभीर रिएक्शन देखने के बाद इन ट्रायल्स पर रोक लगाई गई है.

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…