
जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया के 60 में से 43 बेड पर पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन की आपूर्ति का उद्घाटन किया. स्वयंसेवी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया ने अस्पताल को 20 लीटर क्षमता वाले 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15 सेमी फाउल बेड, 180 पीपीई किट और कोविड सेफ्टी किट जैसे मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर उपलब्ध कराए।