
अररिया/नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा के पथरदेवा बॉर्डर पर दोनों देशों के शसस्त्र जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किया गया। पेट्रोलिंग के क्रम में भारत-नेपाल के पीलर संख्या 184 एवं 186/1 तक नोमेन्स लेंड पर किए आंशिक अतिक्रमण को मुक्त करवाया गया । पेट्रोलिंग की जानकारी देते हुए पथरदेवा बी.ओ.पी प्रभारी सत्येंद्र यादव ने कहा कि नोमेन्स लैंड पर स्थानीय लोगों के द्वारा जो भी गंदगी व पुवाल का ढेर रखा गया था, उसे वहां से हटा कर साफ किया गया और स्थानीय लोगों से सख्त हिदायत दी गई कि नोमेन्स एरिया को साफ-सुथरा रखेंगे।
मौके पर पथरदेवा शसस्त्र सीमा-बल के बीओपी इंचार्ज सत्येंद्र यादव,ए.एस.आई सुरेश कुमार व 5 जवान सहित नेपाल शसस्त्र बल के एस.आई देवराज काफिले,एच.सी रविंद्र राय,ए.पी.एफ से साहेबगंज बी.ओ.पी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट सहित 8 जवान उपस्थित थे।
संवाददाता – विनय ठाकुर