
पलामू में बिहार के एक व्यक्ति का शव बरामद
मेदिनीनगर (झारखंड), 11 नवंबर (भाषा) छठ के लिए पूजन सामग्री लेने गये बिहार के औरंगाबाद जिले के एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से बृहस्पतिवार को बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी सुरेन्द्र पासवान की हत्या करके उनका शव फेंका गया है। उन्होंने बताया कि पासवान का शव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप सोहेल आलम नामक एक व्यक्ति के मकान में शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे से बरामद हुआ है।
हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि घटना स्थल पर जहां-तहाँ खून के छींटे बिखरे थे और पासवान का गमछा एवं ईंख भी पड़ी थी। उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि संभवतः वह छठ पूजा के लिए सामग्री लाने निकला था और रास्ते में पुरानी दुश्मनी के चलते उसकी हत्या कर दी गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की गला रेत कर हत्या की गई है और उसका शव खून से लथपथ मिला था।
सूत्रों के अनुसार घटना स्थल उसके गांव से लगभग 300 मीटर दूर है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उसके घर तीन बेटियां छठ पर्व मनाने आई थीं और पासवान उनके लिए मंगलवार को पूजन सामग्री लाने निकला था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पासवान हरिहरगंज में पल्लेदारी का काम करता था।
इस बीच पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।