पलामू में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
मेदिनीनगर, तीन नवंबर (भाषा) झारखंड में पलामू जिले के सतबरवा थानान्तर्गत डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बुधवार शाम को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान महेन्द्र सिंह और रविन्द्र सिंह के रूप में की गयी है।
सतबरवा थाना प्रभारी कर्मपाल कुमार नाग ने बताया कि दोनों युवक बेतला से मेदिनीनगर आ रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



