तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को राज्य के 5 बड़े शहरों में तीव्र लॉक डाउन का ऐलान किया जिसमे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, मदुरई एवं कोयम्बटूर शामिल है। इस ऐलान के बाद इन 5 राज्यों में घबराहट में घर के जरुरी सामन इक्कठा करने के लिए लोगो की बाज़ार में भीड़ लग गयी।
ऐसे हालत को मद्देनज़र रखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज सुबह कहा की सब्जियों एवं किराना दुकाने सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक खुले रहेंगे इसीलिए लोगो को घबराने की जरुरत नहीं है।
तमिलनाडु सरकार ने दो छोटे शहर सलेम और तिरुपुर 3 दिन तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान जो किराना एवं निजी प्रतिष्ठान को पहले सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक खुले रहने की इज़ाज़त थी, उसपर अभी रोक लगा दी गयी है। सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा की बस ठेले पर सब्जियां को बेचने एवं जो रेस्तरां घर पे खाने पहुंचाएंगे उन्हें ही खुले रहने की इज़ाज़त दी जाएगी। हॉस्पिटल के अंदर के दवाई के दुकान एवं बाजार में दवाई के दुकानों के खुलने पर कोई रोक नहीं है।
सरकार ने ये भी ऐलान किया है की लॉक डाउन के दौरान पूरे शहर में दो बार कीटाणुशोधन के कार्य को चलाएगी जिसमे उन क्षेत्र पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा जहाँ कोरोना वायरस के अत्याधिक केस है। राज्य सरकार ने ये भी कहा की राज्य में एटीएम सुविधा हर समय खुली रहेगी एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अम्मा कैंटीन भी खुली रहेंगे।
तमिलनाडु सरकार ने ऐसा कड़ा कदम कोरोना महामारी को रोकने के लिए उठाया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 3 मई तक के देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा पहले ही कर चुकी है, हालांकि केंद्र सरकार ने ये भी कहा है की अगर किसी राज्य को लगता है की लॉक डाउन में थोड़ी ढील दी जा सकती है तो वो ऐसा कर सकते है बशर्ते कोरोना वायरस के केस बहुत कम होने चाहिए एवं सोशल डिस्टन्सिंग का पालन होना चाहिए और राज्य को हर वो एहतियात बरतनी पड़ेगी जिससे कोरोना वायरस के दूसरे बार के फैलाव से बचा जा सके।



