
रिपोर्ट-:, गोपाल कुमार झा सुपौल से पप्पू यादव के बिगड़े बोल,बीबी से मोहब्बत नही करने वाले मोदी को लव जिहाद का क्या पता,भाजपा के बड़े नेताओं की रिस्तेदारी मुसलमानों में
एंकर—सुपौल में आज सीएए और एनआरसी के खिलाफ जारी अनिश्चित कालीन धरने के समर्थन में पहुँचे जाप संरक्षक पप्पू यादव ने आज सारी मर्यादाओं को लांघते हुए भाजपा औऱ प्रधान मंत्री मोदी पर जम कर प्रहार किया ।सुपौल के वार्ड 18 में ईदगाह के पास शाहीन बाग की तर्ज पर चल रहे धरने में पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी को लव जिहाद के बारे में क्या पता जो अपनी बीबी से प्यार न कर सका वो लव जिहाद को क्या जानेगा।पप्पू यादव आज अपने आक्रामक तेवर में राजनीति की हर मर्यादा को लांघते हुए भाजपा वाले को उस आवारा पोता करार दे दिया जो अपने दादा की जमीन को बेच कर अय्याशी करता है।पप्पू यादव ने कहा इन आवारा पोते से क्या उम्मीद की जा सकती है।पप्पू यादव सीएए और एनआरसी के खिलाफ बोलते हुए इतने पर ही नही रुके उन्होंने कहा कि चुनावी फायदे के लिए देश में सीएए औऱ एनआरसी लाकर भाजपा लोगों को बांटने का कार्ड खेल रही है।पप्पू यादव ने देश में हिन्दू मुश्लिम करने वाले भाजपा नेता की रिश्तेदारी मुसलमानों मे है ये पूरे देश को पता है।