Home खास खबर दिनदहाड़े मर्डर से पटना पुलिस की चौकसी पर उठे सवाल

दिनदहाड़े मर्डर से पटना पुलिस की चौकसी पर उठे सवाल

3 second read
Comments Off on दिनदहाड़े मर्डर से पटना पुलिस की चौकसी पर उठे सवाल
0
376

दिनदहाड़े मर्डर (Murder) की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना. इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह  की हत्या के बाद एक बार फिर से अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है. बेलगाम अपराधियों ने पटना में सरेआम मर्डर  की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पटना पुलिस के इकबाल को ताक पर रखते हुए दिनदहाड़े वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है.

बताया जाता है कि मुंशी दानापुर कोर्ट जा रहे थे तभी नौबतपुर के नगवा मोड़ के पास अपराधियों ने मुंशी को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते फरार हो गए. मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मर्डर की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

source network18

बता दें कि गत 12 जनवरी को पटना के पुनाइचक में इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या हो जाने के बाद से ही पटना पुलिस की चौकसी सवालों के घेरे में है. हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सक्रियता दिखाई है. बावजूद इसके पटना में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…