
पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सत्ता के गलियारे से जहां राजधानी पटना में AIMIM के एक मात्र विधायक अख्तरूल ईमान पर गाज गिरी है। बिहार विधान सभा के अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति आफाक आलम ने अध्यक्षीय कार्यालय में 30 जुलाई को बिहार विधान सभा के AIMIM पार्टी से निर्वाचित सदस्य और इस समिति के सदस्य अख्तरूल ईमान पर कमेटी की बैठको में अपने पार्टी का एजेन्डा चलाकर बैठक को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगा था। जिस कारण कमेटी अपने संसदीय दायित्व का निर्वाहन करने में असहजता महसूस कर रही थी ।
लिखित शिकायत के आधार पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अल्पसंख्यक समिति के सभापति आलम को जाँच के बाद नियमानुसार समुचित कारवाई करने का आश्वासन दिया था। वहीँ अब बिहार विधान सभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जांच में AIMIM विधायक अख्तरूल ईमान पर लगे आरोपों को सही पाया गया है। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से समिति से निष्कासित कर दिया गया है।