Home खास खबर पटना के बोरिंग रोड में कूड़ेदान में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी

पटना के बोरिंग रोड में कूड़ेदान में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी

0 second read
Comments Off on पटना के बोरिंग रोड में कूड़ेदान में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी
0
172

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल पटना नगर निगम के कूड़ेदान से नर कंकाल मिलने से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. साथ ही घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची है, जिसके बाद इस पुरे मामले की छानबीन कर रही है. बरामद मानव खोपड़ी और हड्डी को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. बता दें कि, यह भी आशंका जताई जा रही है कि बरामद नर कंकाल भी आर्टिफिसियल भी हो सकता है. इसके साथ ही बता दें कि ये घटना पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के पास नगर निगम के कूड़ेदान का है, जिसको देख वहां के लोग सहम गए हैं. नर कंकाल मिलने की बात पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

 

आपको बता दें कि वहां के स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले को लेकर वहां के पुलिस ने बताया कि, ”इस पूरे ममले को लेकर फिलहाल हम जांच कर रहे हैं पर एफएसएल की जांच के बाद ही ये पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. इसके साथ ही हमारा जांच जारी है, लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है.”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गलगलिया (Bihar)-West Bengal सीमा:बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर नए-नए त…