
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफ़ान से हुए तबाही एवं ओड़िशा और बंगाल में हुए नुक्सान के हवाई निरक्षण के लिए आज सुबह 11 बजे कोलकाता पहुंचे। अम्फान तूफ़ान, जिसे बीते 283 साल का सबसे खतरनाक तूफ़ान माना जा रहा है, ने अब तक 72 लोगो की जान ले ली है। इस तूफ़ान से हुए भारत के राज्यों में नुक्सान का ज़्याजा लेने प्रधानमंत्री आज हवाई दौरा करेंगे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर ने प्रधामंत्री का कोलकाता एयरपोर्ट पर स्वागत किया। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर भी प्रधानमंत्री के साथ हवाई दौरा करेंगे।
सभी तीन लोग प्रधामंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल, एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क में दिखे।
अम्फान तूफ़ान ने अब तक बंगाल एवं ओड़िशा में भारी तबाही मचाई है। बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता में भी अम्फान तूफ़ान से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला है जिसमे हज़ारो की संख्या में घर तबाह हो गए है और अब तक कई हज़ार बिजली के खम्भे और कई पेड़ जड़ से उखड गए है एवं मलबों का ढेर लगा हुआ है।
कोरोना महामारी की वजह से हुए देश व्यापी लॉक डाउन में प्रधानमंत्री का ये बीते 3 महीने में दिल्ली के बाहर पहला दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने आखिरी बार 29 फरवरी को उत्तरप्रदेश में प्रयागराज और चित्रकूट का दौरा किया था। लगभग 83 दिन बाद प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर, बंगाल और ओड़िशा का दौरा करेंगे।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया था की वो एक बार अम्फान तूफ़ान से प्रभावित इलाकों का दौरा करे जिसको मद्देनजर रखते हुए ममता बनर्जी ने क्षति का अनुमान लगभग 1 लाख करोड़ का लगाया है।
नरेंद्र मोदी ने इससे पहले अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए कहा था की अम्फान तूफ़ान से हुए नुक्सान की जल्द से जल्द भरपाई की जाएगी एवं प्रभावित हुई बंगाल एवं ओडिशा राज्य की जनता के मदद में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं राज्यपाल जगदीप धनकर आज हवाई दौरा करेंगे एवं लौटने से पहले तीनो उत्तर परगनास के बसीरहाट में एक मीटिंग के लिए भी रुकेंगे।