
केंद्र से 1.75 लाख करोड़ के बकाया फंड की मांग को लेकर ममता दिल्ली रवाना होंगी; विपक्ष में हलचल तेज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आगामी दिल्ली दौरा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी 9 जून की रात दिल्ली पहुंचेंगी और 10 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कोशिश करेंगी।
क्या है एजेंडा?
इस दौरे का मुख्य मुद्दा है — केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत राज्य को मिलने वाली 1.75 लाख करोड़ रुपये की लंबित राशि।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पीएमओ को औपचारिक पत्र भेजा गया है, जिसमें बैठक का समय मांगा गया है।
ममता बनर्जी का आरोप है कि PMAY, PMGSY और MGNREGA जैसी योजनाओं के फंड को केंद्र सरकार राजनीतिक कारणों से रोक रही है।
राजनीतिक संदेश भी?
जहां एक ओर ये दौरा प्रशासनिक रूप से केंद्रीय फंड को लेकर है, वहीं दूसरी ओर इसे एक राजनीतिक दवाब रणनीति भी माना जा रहा है।
बंगाल में पहले भी तृणमूल कांग्रेस ने फंड को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन और राज्य में धरना दिया था। अब एक बार फिर यही मुद्दा केंद्र-बंगाल के रिश्तों में गर्मी ला सकता है।
दिल्ली प्रवास के दौरान ममता तृणमूल सांसदों से मिलेंगी लेकिन विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की संभावना फिलहाल नहीं है।