
पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले- ये पाप है
पटना: बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे महिला गरिमा व पारिवारिक मर्यादा के खिलाफ बताते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
FIR दर्ज, विवाद गरमाया
बीजेपी नेता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार में INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां पर अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया था।
तेज प्रताप यादव की कड़ी आपत्ति
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी इस वीडियो पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा:
“मां शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना चाहिए। कांग्रेस हो या भाजपा, मां जैसे शब्द पर राजनीति करना पाप है। मां साक्षात ईश्वर होती हैं, जो नौ महीने बच्चे को अपनी कोख में रखती है। इसलिए मां जैसे पवित्र शब्द पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।”
बिहार गठबंधन की चर्चा भी की
तेज प्रताप ने आगे कहा कि उनके संगठन में कई दल शामिल हुए हैं और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने गठबंधन का नाम ‘बिहार गठबंधन’ बताया और कहा कि:
“जनता ही हमारी मुख्यमंत्री है। हमें मुख्यमंत्री पद का कोई लालच नहीं है। तेजस्वी हमारे छोटे भाई हैं और उन्हें हमारा आशीर्वाद है।”
कांग्रेस की सफाई पर निगाहें
हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इस AI वीडियो विवाद पर आधिकारिक सफाई नहीं आई है, लेकिन बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर INDIA गठबंधन पर हमलावर है।
👉 राजनीतिक विवाद और बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा खबरों के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live