Home खास खबर PMJAY के तहत हुए 68 लाख कैंसर मरीजों का इलाज, ग्रामीण इलाकों को इतने फीसदी मिला फायदा

PMJAY के तहत हुए 68 लाख कैंसर मरीजों का इलाज, ग्रामीण इलाकों को इतने फीसदी मिला फायदा

2 second read
Comments Off on PMJAY के तहत हुए 68 लाख कैंसर मरीजों का इलाज, ग्रामीण इलाकों को इतने फीसदी मिला फायदा
0
10

PMJAY के तहत हुए 68 लाख कैंसर मरीजों का इलाज, ग्रामीण इलाकों को इतने फीसदी मिला फायदा

कैंसर की बीमारी भारत देश में तेजी से फैल रही है। यहां गांव से लेकर शहरों तक इसके मरीज पाए जाते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 13,000 करोड़ मूल्य से लगभग 68 लाख कैंसर मरीजों का उपचार करवाया गया है। इनमें से अधिकतर मरीज गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और ग्रामीण इलाकों के हैं।

केंद्र सरकार देशभर में कई सरकारी योजनाएं चला रही है, जिनमें जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है। कई योजनाओं के तहत आम लोगों को फ्री राशन, मुफ्त इलाज और शिक्षा की सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है। इस योजना में गरीबों को मुफ्त इलाज दिया जाता है। हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 68 लाख से अधिक कैंसर के उपचार किए गए हैं, जिनमें से 76% ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए उपचार हैं। दरअसल, संसद में नड्डा से एक सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि 985 करोड़ रुपये से अधिक के 4.5 लाख से अधिक उपचार कैंसर के खिलाफ लक्षित उपचार के लिए किए गए हैं। यह उपचार केंद्र की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत किए गए हैं।

इतने प्रकार के कैंसर शामिल

पीएमजेएवाई योजना के तहत स्तन, मौखिक और गर्भाशय ग्रीवा जैसे कई गंभीर प्रकार के कैंसरों का उपचार किया जाएगा। इनमें लगभग 200 से अधिक पैकेजों को शामिल किया है, जिसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और पैलिएटिव थेरेपी जैसी 500 से अधिक प्रक्रियाएं शामिल हैं।

दवाएं भी आधी कीमत पर मिलती हैं

जेपी नड्डा ने साथ ही यह भी बताया कि जन औषधि के स्टोर और 217 अमृत फार्मेसी की मदद से ब्रांडेड और महंगी दवाओं की कीमत से 50-80% कम पर जेनेरिक दवाएं बिकेंगी। कैंसर की तकरीबन 289 दवाएं बाजार में मिलने वाली कीमत से आधी कीमत पर दी जाती हैं। नड्डा ने बताया कि सरकार ने 2025-26 के बजट में घोषणा की थी कि जिला अस्पतालों में 200 डे केयर कैंसर सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एडवांस कैंसर केयर के लिए देश के विभिन्न इलाकों में 19 राज्य कैंसर संस्थान और 20 तृतीयक कैंसर सेंटर की स्थापना भी होगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मधेपुरा का इतिहास: कोसी अंचल की विरासत और विकास का दस्तावेज़

मधेपुरा का इतिहास: कोसी अंचल की विरासत और विकास का दस्तावेज़ मधेपुरा, बिहार — बिहार के उत्…