
किसान की हत्या के आरोपी की जहर खाने से मौत
हमीरपुर (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक किसान की हत्या के आरोपी की जहर खाने से रविवार को मौत हो गयी।
सुमेरपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहल्ले के रहने वाले किसान रमइया प्रजापति (37) का शव शनिवार सुबह एक नाले से बरामद किया गया था। इस सिलसिले में पुलिस ने टेला उर्फ चेला निषाद और उसकी पत्नी किसनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के डर से टेला ने शनिवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसकी आज इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के भाई सिद्ध गोपाल को सौंप दिया गया।
सिंह ने बताया कि इस दौरान गिरफ्तारी के डर से किसनिया अपने पति (हत्यारोपी) का शव अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गयी। किसान की हत्या के आरोप में दर्ज मामले में महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि किसान रमइया शनिवार की आधी रात खेत में पड़े भूसे की रखवाली करने गया था, जहां उसने टेला और उसकी पत्नी किसनिया को भूसा चोरी करते पकड़ लिया था।
सिंह ने कहा कि चोरी का राजफाश होने के डर से दंपति ने कुल्हाड़ी और डंडा से प्रहार कर किसान की हत्या कर दी।