
रिपोर्टर–:, गोपाल कुमार झा सुपौल
सादर थाना सुपौल के प्रशासन को मिला तस्कर गजा गिरोह को धर दबोचा में काम याब हुआ . सदर पुलिस ने छापेमारी कर सात किलो गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के करिहो वार्ड 11 तक से देवेंद्र साह के घर से आठ पैकेट में करीब सात किलो गांजा की बरामदगी हुई है जो आटा चक्की मिल चलाने का भी काम करता है ,जिसे उसी मिल वाला घर में गांजा छुपा कर रखा हुआ था। देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की है।पुलिस इस मामले में दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमे एक व्यक्ति देवेंद्र साह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
संदीप सिंह,सदर थानाध्यक्ष।